जानें क्या है एमएसपी?

किसानों के लिए एमएसपी एक महत्वपूर्ण नीति है जो उन्हें उनकी फसलों के लागत से कम से कम तीन गुना अधिक मूल्य दिलाने का वादा करती है। हालांकि, इस नीति के लागू होने में कई बाधाएं हैं और किसानों को अपने हक़ को पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वे अक्सर फसलों को एमएसपी के दायरे से कम दाम पर ही बेचने को मजबूर होते हैं और इससे उन्हें नुकसान होता है। इसलिए, सरकार को इस नीति को सच्चे लाभार्थियों के लिए सफल बनाने के लिए उपाय करने की आवश्यकता है।

Feb 17, 2024 - 08:42
Feb 21, 2024 - 13:51
 0  19
जानें क्या है एमएसपी?

 

 जानें क्या है एमएसपी?

आज हर किसी के मन में एक सवाल तो आता होगा. आखिर क्या है एमएसपी? एमएसपी जिसे मिनिमम सपोर्ट प्राइस और न्यूनतम समर्थन मूल्य भी कहां जाता है. आसान भाषा में कहें तो किसानों की उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना अधिक होती है. किसानों को उनकी फसल के अनुसार एमएसपी के तहत निर्धारित कीमत मिलती ही मिलती है, चाहे बाजार में दाम कम ही क्यों ना हो।

किसानों को एमएसपी की आवश्यकता क्यों है?

भारत में 58% जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. बता दें कि खेती की दुगुनी लागत से जैसे बीज, खाद, सिचांई, महंगी बिजली, डीजल होने के कारण आज के किसान लाचार है. क्योंकि खेती करने में जितनी लागत आती है उतना देश के गरीब किसानों को फसल का दाम तक नहीं मिलता। भारत एक जलवायु परिवर्तन देश है. जहां आपको प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, तूफान, भूकंप, बारिश आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की खेती को नुकसान पहुंचता है। धान के मूल्य में कमी किसान अपने उत्पादों के उचित मूल्य नहीं प्राप्त कर पाते हैं जिससे उन्हें अपनी खेती का खर्चा तक नहीं निकाल पाने की समस्या होती है।

बैंकों का ऋण चुकाने में असक्षम किसान

कई किसान खेती करने के लिए बैंक से भारी ऋण तक ले लेते है. ताकि जब फसल बेचे तो बैंक को वापस ऋण लौटा दें. पर इसका उल्टा होता है किसान मौसम खराब होने के कारण फसल नष्ट होने की वजह से बैंक को वापस ऋण नहीं लौटा पाते. और किसानों पर ब्याज की दर बढ़ती जाती है. जिससे किसान कर्जे में चले जाते है. और उनको आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ता है। इसलिए किसानों को एमएसपी की आवश्यकता है।

आखिर कितनी है किसानों की आय?

भारत के राज्यों में किसानों की आय अलग-अलग है. नेशनल सर्विस स्कीम की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में किसानों की आय 10,480 है। वहीं अरुणाचल प्रदेश 19,225 है। असम में 10,675 है. बिहार में किसानों की कुल आय 7,542 है। छत्तीसगढ 9,677, गुजरात 12,631, हरियाणा 22,841,हिमाचल प्रदेश 12,153, जम्मू एवं कश्मीर 18,918, झारखंड 4,895, कर्नाटक 13,441, केरल 17,915 मध्य प्रदेश 8,339,महाराष्ट्र 11,492, मणिपुर 11,227, मेघालय 29,348 मिजोरम 17,964,नगालैंड 9,877, ओडिशा 5,112, राजस्थान 12,520, सिक्किम 12,447, तमिलनाडु 11,924 तेलंगाना 9,403, त्रिपुरा 9,918, उत्तराखंड 13,552, उत्तर प्रदेश 8,061, पश्चिम बंगाल 6,762, यह किसानों की आय जो ऊपर बताई गई है वो हर महीने आय को दर्शाता है। 

एमएसपी क्या कर सकता है?

एमएसपी दरअसल फसल की एक गारंटी कीमत होती है. एमएसपी सरकार की एक नीति है, जो 1960 के दशक से चली आ रही है. कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेस फसलों पर एमएसपी तय करती है. आपको बता दूं कि अभी एमएसपी केवल एक नीति है. अगर एमएसपी कानून बनता है तो कानूनी प्रक्रिया के अनुसार किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिलवाने में सहायता करेगा। जिससे किसानों होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

 एमएसपी नीति को लेकर किसानों में क्या डर है?

फिलहाल अभी के समय एमएसपी तय होती है. किसानों को उनकी फसल की लागत का 50 प्रतिशत रिटर्न मिल जाए लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता. कई जगह तो किसानों को एमएसपी से कम कीमत पर भी फसल बेचनी पड़ती है. और जब इसको लेकर कोई क़ानून ही नहीं है तो फिर किस कोर्ट में जाकर किसान अपना हक़ मांगेंगे. मोदी सरकार चाहे तो एमएसपी कभी भी रोक भी सकती है क्योंकि ये सिर्फ एक नीति है कानून नहीं. और इसी का डर किसानों को है।

  • WRITTEN BY: JYOTI KUMARI

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow